कार्तिक आर्यन ने रिजेक्ट किया एकता कपूर का ऑफर, मांगी थी इतनी बड़ी फीस

कार्तिक आर्यन इस समय उभरते हुए सुपरस्टार हैं। वो जिस चीज़ पर हाथ रख रहे हैं वो सोना बन जा रही हैं। और यही कारण था कि बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन का रेट भी सोना हो गया।

खबर है कि एकता कपूर ने कार्तिक आर्यन को एक फिल्म के लिए अप्रोच किया लेकिन कार्तिक ने इतनी बड़ी फीस मांगी कि एकता कपूर दंग रह गईं।
पूरी इंडस्ट्री को ये बात पता है कि एकता कपूर बेशुमार फीस देने में विश्वास नहीं रखती हैं इसलिए उन्होंने कार्तिक की डिमांड नहीं मानी और नतीजा ये हुआ कि कार्तिक आर्यन ने एकता कपूर का ऑफर रिजेक्ट कर दिया।

हालांकि एकता कपूर भी टीवी इंडस्ट्री की सलमान खान हैं। उन्हें कोई ना नहीं कहता है। इसलिए सीधे तो नहीं कार्तिक ने घी निकालने की कोशिश की टेढ़ी उंगली से।
कार्तिक ने एकता को सीधा डेट्स ना होने का बहाना बताया। वैसे भी लॉकडाउन खुलने के बाद हर किसी की डेट्स डायरी में भयंकर बदलाव होंगे। लेकिन खबर है कि कार्तिक की फीस इस समय आसमान छू रही है।

सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुपी और पति, पत्नी और वो की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और वरूण धवन से ज़्यादा फीस ले रहे हैं।
आइए आपको बता देते हैं कुछ स्टार्स की फीस के आंकड़े -
इस मामले में सबसे ऊपर सलमान खान का नाम आता है। सलमान हर फ़िल्म के लिए 60 करोड़ रुपये तक लेते हैं। वहीं वे फिल्म का प्रॉफिट शेयर करते हैं।
सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर आमिर खान
सलमान के बाद सर्वाधिक फीस आमिर खान की है। वे हर फिल्म के लिए 50 से 55 करोड़ रुपये लेते हैं।
सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर शाहरुख खान
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शाहरुख खान हैं। वे हर फिल्म के लिए 40 से 45 करोड़ चार्ज करते हैं।
सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर अक्षय कुमार
वहीं इस मामले में खिलाड़ी अक्षय कुमार का चौथा स्थान है। वे 40 से 45 करोड़ अपनी हर फिल्म के लिए चार्ज करते हैं।
सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर ऋतिक रोशन
अक्षय के बाद पांचवें स्थान पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले बॉलीवुड स्टार हैं ऋतिक रोशन। ऋतिक हर फिल्म के लिए लगभग 40 करोड़ लेते हैं।
सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर शाहिद कपूर
कबीर सिंह की सफलता के बाद 10वें पायदान से उठकर शाहिद कपूर सीधा छठवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। शाहिद कपूर हर फिल्म के लिए 35 करोड़ रूपये चार्ज कर रहे हैं।
सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर रणबीर कपूर
वहीं अगला नंबर रणबीर कपूर का है। वे फिल्म 25 करोड़ रुपये लेते हैं।
सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर अजय देवगन
22 से 25 करोड़ रुपये की फीस लेने वाले अजय देवगन इस लिस्ट में आठवें नंबर पर आते हैं।
सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन अपनी हर फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपये तक लेते हैं और इस लिस्ट में उनका नौंवा नंबर है।
सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर रणवीर सिंह
रणवीर सिंह इस लिस्ट में फिलहाल आखिरी नंबर पर हैं। वे अपनी फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं। लेकिन ज़ाहिर सी बात है कि 83 की सफलता के बाद ये आंकड़े बदलेंगे।
source: filmibeat.com

अन्य समाचार