शाहरुख खान चैरिटी में सबसे आगे: कैंसर मरीजों की मदद, 12 गांव लिए गोद, अब कोरोना- असली किंग हैं

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने गुरुवार को इमोशनल चिट्ठी लिख देश को कोरोना से लड़ने के लिए मदद का ऐलान किया। शाहरूख खान की ग्रुप कंपनियां कोलकाता नाईट राईडर्स, रेड चिलीज़ इंटरटेनमेंट, मीर फाउंडेशन और रेड चिलीज़ VFX ने पीएम मोदी और तमाम राज्यों के साथ कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया।

बॉबी देओल थे 'जब वी मेट' के हीरो, करीना कपूर ने शाहिद कपूर को दिलाई जगह- 'अजब रे इंडस्ट्री' !
ये पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने आर्थिक व लोगों की मदद का बीड़ा उठाया हो। इससे पहले उनकी मीर फाउंडेशन और तमाम कैंसर पेशंट्स के लिए वह मदद करते आए हैं। यही वजह है UNESCO द्वारा उन्हें चैरिटी कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
शाहरुख खान ने हाल में ही राज्य सरकारों और केंद्र सरकार को मदद का आश्वसन दिया। साथ ही अपनी संस्थाओं के जरिए लोगों को हिम्मत दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर गौरी खान, जूही चावला मेहता और जय मेहता ने पीएम केयर्स फंड में योगदान का संकल्प संकल्प लिया है।
शाहरुख खान ने मीर फाउंडेशन की स्थापना की। ये संस्था एसिड पीड़िताओं और महिलाओं की मदद के लिए कार्यरत है। शाहरुख खान को 2018 में क्रिस्टल अवॉर्ड भी इस क्षेत्र मिला।
प्राकृतिक आपदा से लड़ने के लिए आर्थिक मदद
शाहरुख खान की मीर फाउडेंशन की ओर से 12 लाख रुपये की केरल सरकार राहत कोष में आर्थिक मदद की गई। वहीं चेन्नई बाढ़ पीड़ितों को एक करोड़ की मदद की गई।
7 गांवो में बिजली पहुंचाने की मदद
साल 2009 में शाहरुख खान ने उड़ीसा के सात गांवों में बिजली पहुंचाने में मदद की थी।
12 गांव ले रखे हैं गोद
शाहरुख खान ने 12 गांव को गोद ले रखा है। वह अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा इन 12 गांव की मदद में लगाते हैं।
कैंसर पीड़ितो की मदद
शाहरुख खान के पिता की मौत कैंसर के चलते हुई। इसके बाद से ही उन्होंने ऐसे लोगों की मदद करने का ठान लिया था। आईपीएल 7 में उनकी क्रिकेट टीम केकेआर की प्राइज मनी 15 करोड़ कैंसर पीड़ितों की मदद में ही दे दिये थे। इसके बाद 2012 में यूनेस्को द्वारा उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
मेक ए विश फाउंडेशन
देश के बच्चों की हर संभव मदद में ये संस्था काम करती है। जिसे शाहरुख खान द्वारा चलाया जाता है।
source: filmibeat.com

अन्य समाचार