विद्या बालन ने महिला सफाई कर्मचारी को इस वजह से कहा धन्यवाद, वायरल हो रहा वीडियो

इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है। भारत में भी लोगों के बीच डर का माहौल है। इस स्थिति में एक तरफ जहां लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सफाईकर्मी, नर्स और डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन ने लॉकडाउन के बीच शहर की सड़कों की सफाई करने वाली एक सफाईकर्मी का आभार व्यक्त किया हैं।

इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विद्या ने ऐसा कर अपने सभी प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। विद्या ने प्रशंसकों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया।
कोरोना: शाहरुख खान के दान करने पर आदित्य ठाकरे ने कहा- शुक्रिया, तो किंग खान ने दिया ऐसा जवाब, आपको भी होगा गर्व
This.. ?❤️ @balanvidya I LOVE YOU always, humesa ? #repost #story #vidyabalan #favourite #favorite #iloveyou #ilysm #thankyou #clean #cleanliness #god #bless #you #your #family #blessed #cleanlinessisnexttogodliness #stayhome #staysafe #lovely #india #godblessyou #quarantine
A post shared by vidyabalan_is_precious (@vidyabalan_is_precious) on Apr 3, 2020 at 1:40am PDT

इस वीडियो को विद्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। वीडियो में एक महिला सफाईकर्मी मुंह पर मास्क लगाए सफाई करती नजर आ रही हैं। वीडियो में विद्या महिला को मैडम कहकर पुकारती हैं। जब महिला विद्या की तरफ देखती है तो वह महिला को धन्यवाद कहती हैं। वीडियो के कैप्शन में विद्या ने लिखा, 'धन्यवाद ईश्वर! आपको और आपके परिवार को खुश रखें।'
लॉकडाउन के बीच परेश रावल के बेटे ने किया 'बमफाड़' डेब्यू, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि इससे पहले अनुपम खेर ने भी अपने घर के बाहर सफाई कर रहे कर्मचारियों का आभार वक्त किया था। उन्होंने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया था कि यही लोग असली हीरो हैं।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार