हाजीपुर : वैशाली जिले में दूसरे प्रदेशों से प्रवासियों का आना लगातार जारी है। काफी संख्या में मजदूर जिले में आ रहे है लेकिन उस हिसाब से इन सभी की जांच की व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जांच एवं बाहर से आने वाले लोगों की लिस्ट बनाने के काम में भी खानापूर्ति की जा रही है। बुधवार को लगभग 16 मजदूर राजस्थान से सदर थाना क्षेत्र के पहेतिया गांव पहुंच गए। इस गांव तक पहुंचने के रास्ते में उन सभी की कहीं भी कोई जांच नहीं की गई। इसकी जानकारी मिलने पर कोरोना वायरस के भय से सहमे गांव के लोगों ने अपने ही स्तर से कुछ करने की ठान ली। ग्रामीण भरत सहनी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर राजस्थान से आए सभी मजदूरों को गांव के ही सीमा पर रोक लिया। उन्होंने सभी को बताया कि जब तक आप सभी की जांच नहीं हो जाती तब तक सभी को यहीं पर चंवर या मंदिर के पास अपना समय बिताना होगा। सभी के लिए पानी वगैरह की व्यवस्था कर दी गई तथा इन सभी की जांच कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को सूचना दे दी गई, लेकिन शाम चार बजे तक उन सभी की जांच को कोई नहीं पहुंचा।
चेहराकलां में पकड़ाया फर्जी पुलिस पदाधिकारी यह भी पढ़ें
सभी मजदूर गांव की सीमा पर शरण लिए हुए हैं। वे सभी मजदूर राजस्थान के पाकनढाला फलमंडी में मजदूरी करते थे। मजदूरों ने बताया कि वे सभी एक ट्रक के माध्यम से प्रति मजदूर तीन हजार रुपये देकर यूपी बार्डर पहुंचे। फिर वहां से एक ट्रक के माध्यम से प्रति मजदूर 700 सौ रुपये देकर मुजफ्फरपुर के रास्ते हाजीपुर पहुंच गए लेकिन उन सभी की जांच कहीं नहीं की गई। गांव में प्रवेश करने से रोके जाने की वजह से सभी परेशानी में फंसे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सभी की जांच नहीं होगी तब तक उन लोगों को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस