सिवान । लॉकडाउन की अवधि में खाद्य सामग्री, एलपीजी एवं आवश्यक सामानों की कमी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन अपने स्तर से भरपूर प्रयास कर रहा है। वहीं जिले में शुरुआती कुछ दिनों में आटा की कालाबाजारी की सूचना प्रशासन को मिल रही थी। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने आटा की कमी को पूरा करने के लिए चार फ्लावर मिल से अनुबंध कर उन्हें 8100 क्विटल गेहूं आवंटित कर दिया है। ताकि जिले में आटा की कमी को पूरा कर लिया जाए। जानकारी के अनुसार पावर आटा चक्की एवं फ्लावर मिल को 1.5 टन प्रति घंटा की क्षमता के साथ 1800 क्विटल गेहूं, प्रभु एग्रेटिक इंडस्ट्रीज को दो टन प्रति घंटा की क्षमता के साथ 1800 क्विटल , मां विध्यावासिनी इंटरप्राइजेज को 2700 क्विटल, और देव फ्लावर मिल को 1800 क्विटल गेहूं आंवटित किया गया है। वहीं एलपीजी की कमी नहीं हो इसके लिए भी जिला प्रशासन ने टीम का गठन कर इसकी निगरानी सुनिश्चित की है। जिले में 43 एलपीजी वितरक हैं। इनके पास वर्तमान समय में 10 हजार 388 सिलेंडर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी के लिए 10 किराना स्टोर व मॉल से वितरण सुनिश्चित किया गया है।
कोरोना संक्रमण की जांच में जुटे स्वास्थ्यकर्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस