सिवान । थाना क्षेत्र के कंगाली छपरा एवं पांडेयपुर गांव में रविवार को भूमि विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दंपती समेत दोनों तरफ से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि कंगाली छपरा गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में त्रिभुवन सिंह, पत्नी मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के चंदन कुमार, विपिन कुमार, इंदु देवी, सरस्वती देवी, मिथुन कुमार एवं सूरज कुमार घायल हो गए। घायलों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र दारौंदा में चल रहा है। घायलों में त्रिभुवन सिंह एवं मीना देवी की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरी ओर पांडेयपुर गांव में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में भोला यादव की पुत्री चंदा कुमारी घायल हो गई,उसका इलाज दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। किसी पक्ष द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।
क्वारंटाइन सेंटर में एक महिला पांच बाहरी आश्रय को पहुंचे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस