संसू, मैरवा (सिवान) । लॉकडाउन का पलन कराने और लोगों में दूरी बनाए रखने को लेकर एक्शन में आई पुलिस ने शनिवार को सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ पर लाठियां चटकाई जिसके कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। भागकर लोग इधर-उधर छिपने लगे। वहीं करीब 10 बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया। सब्जी मंडी में बहुत अधिक भीड़ होने के कारण कोरोना को लेकर तीन फीट की दूरी बना कर रखने का प्रशासनिक अपील का पालन नहीं होने की सूचना कुछ लोगों ने पुलिस को फोन कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और पूरी तरह एक्शन में आ गई। अंचलाधिकारी अरविद कुमार के नेतृत्व में लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करने का प्रचार प्रसार किया गया। पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा भी प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। सब्जी मंडी व एलपीजी को उमड़ रही भीड़
क्वारंटाइन सेंटर में एक महिला पांच बाहरी आश्रय को पहुंचे यह भी पढ़ें
जाटी, सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों में सब्जी मंडियों में सब्जी खरीदारी करने को ले लोगों की भीड़ एकत्रित हो जा रही है। इस पर प्रशासन को सख्त होने की जरूरत है। जिले के बड़हरिया मुख्यालय समेत पहाड़पुर, लकड़ी नबीगंज के लखनौरा सब्जी मंडी,मैरवा स्टेशन रोड समेत कई जगह सब्जी लेने के लिए लोग नियमों का उल्लंघन करने हुए काफी संख्या में एकत्रित हो जा रहे हैं। गुठनी स्थित लोकमान्य तिलक हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के मैदान में एलपीजी उठाने के लिए लोगों की काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से निवेदन किया कि राष्ट्रीय आपदा की स्थिति को समझें और अपना जीवन सुरक्षित रख परिवार और समाज को सुरक्षित करने में सहयोग करें। ज्ञात हो मेसर्स आंबेडकर गैस एजेंसी द्वारा दो पिकअप गैस सिलेंडर लंबे समय बाद भेजा गया था जिस कारण भीड़ एकत्रित हो गई थी। एजेंसी संचालकों नेरविवार को भी एलपीजी वितरण करने का आश्वासन दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस