हाजीपुर । देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वैशाली जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। डीएम उदिता सिंह के निर्देशन में जिले में संक्रमण को रोकने के लिए कई स्तर पर प्रयास हो रहे हैं जिसमें संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिग के साथ जिले में आइसोलेशन वार्ड का निर्माण शामिल है। जिले में दूसरे देशों एवं संक्रमित राज्यों से आने वाले करीब 4117 लोगों को उनके घरों पर ही होम क्वारंटाइन में रखा गया है। जिन लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है, उनके घर के बाहर जिला प्रशासन की ओर से नोटिस चिपका कर आमजन को जानकारी दी गई है। परिवार एवं पड़ोस के लोगों को सावधानी बरतने एवं दूरी बनाने की सलाह दी गई है। जिले के सभी पंचायतों में दो-दो भवनों को बाहर से आने वाले लोगों के आवासन के लिए तैयार रखा गया है। होम क्वारंटाइन को दिए आवश्यक निर्देश
पैदल घर जा रहे लोगों को करा रहे भोजन यह भी पढ़ें
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के स्तर पर होम क्वारंटाइन से संबंधित निर्देश की प्रति सभी संबंधित अफसरों को उपलब्ध करायी गई है। पत्र में बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति भारत के बाहर से आया हो, विगत 14 दिनों में राज्य के बाहर से अथवा ऐसे क्षेत्रों से वापस आए हैं, जो कोवीड-19 से संक्रमित हो या ऐसे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हों अथवा कोवीड-19 संक्रमण वेक व्यक्ति के निवास स्थान के आसपास चिन्हित क्लस्टर में रहते हों, तो ऐसे सभी लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की जरूरत है। 4117 लोग हैं होम क्वारंटाइन
वैशाली जिले में विदेश एवं दूसरे राज्यों से आए करीब 4117 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। क्वारंटाइन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक संजय कुमार निराला ने बताया कि बाहर से जिले में आए सभी लोगों अपने घरों में क्वारंटाइन हैं। मेडिकल टीम ऐसे सभी लोगों पर नजर बनाए हुए है। जिले के सभी 288 पंचायतों में दो-दो सरकारी भवनों को बाहर से आए लोगों के रहने के लिए सुरक्षित रखा गया है। इनमें सरकारी स्कूल एवं पंचायत भवन शामिल है। सिविल सर्जन डॉ. इंद्रदेव रंजन ने बताया कि जिले में राहत की बात है कि अभी तक एक भी पॉजीटिव केस नहीं मिला है। बुधवार को दो संदिग्ध लोगों को जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। एक की रिपोर्ट आ गई है, जांच में निगेटिव पाया गया है। होम क्वारंटाइन में दरवाजे पर चस्पा किया गया नोटिस
होम क्वारंटाइन के दौरान रहने वाले व्यक्ति के संबंध में आमजन को सावधान एवं सतर्क करने के लिए संबंधित व्यक्ति के घर के दरवाजे पर नोटिस चस्पा किया गया है। नोटिस में होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति का नाम एवं पता के साथ तिथि अंकित की गई है। इस संबंध में आमजन को भी जानकारी दी जा रही है। सभी प्रखंड में बीडीओ को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है। उनके निर्देशन में नोटिस चस्पा किया गया है। जांच रिपोर्ट आने तक संदिग्ध से बनाएं दूरी
कोरोना के संदिग्ध व्यक्ति से घर के बड़े बुजुर्ग, गर्भवती महिला, बच्चे, हृदय, मधुमेह रोगी, निमोनिया, दमा, किडनी एवं उच्च रक्तचाप से ग्रसित लोग दूर रहें। इनमें संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। होम क्वारंटाइन में रहने की अवधि 14 दिनों की निर्धारित की गई है। इसके बीच में संदिग्ध की भेजी गई सैंपल निगेटिव नहीं आती है तब तक उन्हें होम क्वारंटाइन में रहना होगा। अगर कोई लक्षण जैसे कि बुखार, खांसी, सर्दी, सांस लेने में तकलीफ महसूस हो तो तुरंत टोल फ्री नंबर 104 या जिले के जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर पर कॉल कर चिकित्सकीय सलाह प्राप्त करें।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस