संसू, दरौली (सिवान) : लॉकडाउन के दौरान प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय के मुख्य बाजार, दोन, टड़वा, कन्हौली, विशवनियां, अमरपुर सहित अन्य
बाजारों के किराना, सब्जी व फल दुकानदारों द्वारा अधिक रुपये लेकर सामानों की बिक्री करने पर गुरुवार को थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने थाना परिसर में दुकानदारों के साथ बैठक की। बैठक में राशन, सब्जी व फल दुकानदारों को निर्धारित मूल्य पर बिक्री करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार अधिक मूल्य लेकर सामान की बिक्री करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों ने मैरवा व सिवान जाकर थोक मंडी के विक्रेताओं के यहां से गाड़ी द्वारा सामान लाने के दौरान गाड़ी ले जाने व लाने की परेशानी से थानाध्यक्ष को अवगत कराया। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि किराना, सब्जी व फल लाने के लिए जो दुकानदार मैरवा व सिवान जाना चाहते हैं वे वाहन पर अनिवार्य सेवा का पोस्टर, गाड़ी का नंबर, चालक का मोबाइल नंबर के साथ बनवा लें और जाकर सामान लाएं। उन्होंने यह भी चेताया कि जिस वाहन का सामान लाने के लिए पास जारी किया जाएगा वह वाहन आवश्यक वस्तुओं को ही लाएंगे, अगर उस वाहन से कोई अन्य सामान की ढुलाई करते पाए जाने परकार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों ने मैरवा एवं सिवान थोक मंडी में निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेकन बिक्री की शिकायत की। इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि इससे हमें अवगत कराएं, इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से कर उक्त थोक व्यवसायी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुखिया लालबहादुर, बच्चा प्रसाद, मोहन गुप्ता, कन्हैया पांडेय, नवीन वर्णवाल, धनजी सहित किराना, सब्जी व फल दुकानदार शामिल थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस