हाजीपुर । हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच- 22 पर प्रतिदिन दर्जनों यात्री पैदल लंबी दूरी तय कर अपने घर जा रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन में सड़क पर यात्री बस न चलने से परेशानी बढ़ी है। पटना से पैदल मधुबनी जा रहे संतोष यादव, सत्यनारायण साह, हरि किशोर ने बताया हमलोग पटना में काम करते हैं। कंपनी बंद हो गई है, जिस कारण कोई काम नहीं है। बच्चे घर पर हैं। घर परिवार का मोह सता रहा है। घर पर ध्यान लगा रहता है। घर जाने के लिये कोई साधन नहीं है तो क्या करें पैदल जा रहे हैं। उधर लालबाबू साह, सुनील कुमार, मो. सुमेर, मो. सुहैल ने बताया कि खाने-पीने का कोई साधन नहीं है। दरभंगा जाना है गाड़ी नहीं मिल रहा है। क्या करे भूखे प्यासे ही चल रहे हैं। सभी सड़क पर 5 से 6 फिट की दूरी मेंटेन कर चल रहे थे । खाने पीने के समान नहीं मिलने से पैदल चल रहे यात्री परेशान दिखे। लोगों से मदद की आशा उनके चेहरे से साफ झलक रही थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस