हाजीपुर । आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने एवं कालाबाजारी रोकने को लेकर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के बीडीओ, सीओ एवं एमओ ने सहदेई बुजुर्ग बाजार के साथ अन्य बाजारों में किराना दुकानों की जांच कर दुकानदारों को चेतावनी दी है। सीओ सोहन राम ने गुरुवार को सहदेई बुजुर्ग स्टेशन बाजार के किराना दुकानों के साथ मंगल हाट स्थित किराना दुकानों में जांच की। दुकानों के स्टॉक चेक किए गए। दुकानदारों को कहा गया कि कानून के मुताबिक दुकानों के सामान का मूल्य चार्ट प्रदर्शित करें। ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पटना से मधुबनी पैदल जा रहे थे यात्री यह भी पढ़ें
देसरी : देसरी प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक किराना दुकानों पर अधिकारियों ने जांच कर दुकानदारों को चेतावनी दी। देसरी, गाजीपुर के गल्ला दुकानों पर सूचना चिपकाई गई, जिसर्म कहा गया है कि उपलब्ध सामान का मूल्य एवं भंडार तालिका प्रदर्शित करें। बीडीओ वैभव शुक्ल, सीओ शंभु प्रकाश, थानाध्यक्ष आलोक कुमार शामिल थे ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस