लॉकडाउन में बाजार जाने की आवश्यकता नहीं, घर बैठे मिलेगा सामान



जागरण संवाददाता, हाजीपुर :
लॉकडाउन के दौरान घर के सामानों के लिए अब आपको बाजार में जाने की आवश्यकता नहीं है। वैशाली डीएम उदिता सिंह की पहल पर विशाल मेगामार्ट एवं बिग बाजार ने हाजीपुर नगर में लोगों के घरों पर सामान पहुंचाने की व्यवस्था की है। वैशाली जिला प्रशासन ने इस होम डिलेवरी सर्विस की शुृरुआत कराई है। ऑर्डर देने पर आपके घर पर 24 घंटे के अंदर सामान पहुंच जाएगा। आवश्यकता के सामानों का ऑर्डर आपको वाट्सएप पर देना है। इसके लिए विशाल मेगा मॉर्ट के वाट्सएप नंबर 9110066711 पर मैसेज करना है। वहीं बिग बाजार से सामान लेने के लिए वाट्सएप नंबर 8092256215 पर मैसेज करना है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि ऑर्डर देने के 24 घंटे के अंदर आपके घर पर विशाल मेगा मॉर्ट एवं बिग बाजार का कर्मी सामान पहुंचा देगा। सबसे बड़ी बात यह है कि सही कीमत पर आपको घर बैठे सामान मिल जाएगा। होम डिलीवरी के आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना है। वैशाली जिला प्रशासन की इस पहल से हाजीपुर नगर के लोगों को बड़ी राहत तो होगी ही, साथ ही साथ इससे उन्हें घर से भी नहीं निकलना पड़ेगा। जिला प्रशासन की इस पहल से कोरोना के संक्रमण के चेन को भी तोड़ने में काफी मदद मिलेगी। लॉकडाउन के दौरान घर की जरूरतों के लिए आवश्यक सामानों की लोगों की चिता का अंत इस प्रशासनिक पहल से हो जाएगा।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार