हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स में से कौन है बेहतर? ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लिया ये नाम




भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बीते साल सितंबर महीने से अपनी पीठ की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं। वहीं इंग्लैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स जो लगातार अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं, ये दोनों ही अपनी टीम के लिए एक्स फैक्टर हैं। जहां बेन स्टोक्स अपने प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनाने में सफल हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या अपने खेल के दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिता चुके हैं। इन दिनों खिलाड़ियों की तुलना अक्सर होती रहती है। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने इन दोनों में से अपने फेवरेट खिलाड़ी का नाम बताया है।
ब्रैड हॉग के ट्विटर अकाउंट पर उनसे एक फैन ने पूछा कि आखिर हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स में से कौन बेहतर है? इसके जवाब में उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को अपना पसंदीदा बताते हुए बेन स्टोक्स को बेहतर बताया। उन्होंने ट्वीट किया,'मैं बेन स्टोक्स का नाम लेना चाहूंगा। हार्दिक पंड्या के अंदर क्षमता है, लेकिन उन्होंने पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, जिससे वह मेरे प्लेइंग इलेवन में स्टोक्स को चुनौती दे पाएं।'

I have to go with the Englishman on this one. Hardik has huge potential, but hasn't played enough international cricket to challenge Stokes as the all rounder of my world XI. https://t.co/8u0jpfc7Dv- Brad Hogg (@Brad_Hogg) March 24, 2020
I have to go with the Englishman on this one. Hardik has huge potential, but hasn't played enough international cricket to challenge Stokes as the all rounder of my world XI. https://t.co/8u0jpfc7Dv
इंग्लैंड के लिए खेलते हुए बेन स्टोक्स ने 63 टेस्ट मैचों में 4056 रन, 95 वनडे मैचों में 2682 रन और 26 टी-20 मुकाबलों में 305 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैचों में 147, वनडे मैचों में 70 और टी 20 मैचों में 14 विकेट भी झटके हैं।
दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए अभी तक 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 532 रन बनाए है और इन मैचों में उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं। हार्दिक पांड्या ने 54 एकदिवसीय मैचों में 957 रन बनाए हैं और 54 विकेट भी झटके हैं। बात अगर टी-20 मैचों की करें तो उन्होंने 40 मैचों में 38 विकेट झटके हैं जबकि 310 रन बनाए है। इसके अलावा इन दोनों खिलाड़ियों में एक बड़ा अंतर है। हार्दिक पांड्या विश्व विजेता टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। वहीं स्टोक्स ने बीते साल ही अपने दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनाया है।

अन्य समाचार