हाजीपुर । जंदाहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन चेकिग के दौरान एनएच-322 जंदाहा वाया नदी पुल के पास चोरी के ट्रैक्टर सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इस मामले के दोनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज की है।
प्राथमिकी में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के वारिसपुर गांव निवासी ओमप्रकाश राय एवं समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना के गजसिसई चौक निवासी मंटू कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है। कहा गया है कि जंदाहा थानाध्यक्ष को सुबह चार बजे सूचना मिली कि चोरी के ट्रैक्टर लेकर दो व्यक्ति समस्तीपुर से हाजीपुर जा रहे हैं। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जंदाहा वाया नदी पुल के पास वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। उसी दौरान समस्तीपुर की ओर से एक लाल रंग के महिद्रा ट्रैक्टर को लेकर दो व्यक्ति हाजीपुर आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर ट्रैक्टर पर सवार दोनों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनो को पकड़ लिया। ट्रैक्टर के कागजात की मांग की गई तो नहीं दिया गया।
सोनपुर के दो दुकानों में चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस