हाजीपुर । वैशाली महोत्सव शुरू होने से पहले पर्यटन केंद्र वैशाली से लालगंज-हाजीपुर होते हुए पटना जंक्शन तक ट्रेन चलाने की मांग सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक से की है। जीएम को ज्ञापन भेज राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ने मांग किया है कि नई रेल लाइन परियोजना का कार्य हाजीपुर जंक्शन से वैशाली तक पूरा होने के बाद पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पटना से वैशाली तक की जाए ताकि इस क्षेत्र की जनता तक रेल सुविधा का लाभ पहुंच सके। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल मार्ग घोसवर हाल्ट पर रेक प्वाइंट एवं यार्ड की व्यवस्था, थाथन बुजुर्ग सड़क मार्ग पर अंडर पास का निर्माण कराए जाने की मांग की है। हाजीपुर-वैशाली रेल मार्ग पूरा होने के बाद जीएम एलसी त्रिवेदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लोकतंत्र की जननी वैशाली से दिल्ली तक लोकतंत्र एक्सप्रेस चलाने की मांग किया है।
चकसिकंदर में इंजीनियरिग कॉलेज का निर्माण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस