सिवान। थाना क्षेत्र के बसांव बिद टोलिया में रविवार को हुई फायरिग मामले में बसंतपुर थाने में सत्येंद्र प्रसाद के बयान पर तीन नामजद तथा 12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के नेरुआ निवासी सुमित कुमार सिंह एवं गोरेयाकोठी के छितौली के भगौता टोला के मनमोहन सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया तथा अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। ज्ञात हो कि कुछ बाइक सवार अपराधी बसांव में बिद टोलिया गांव में रविवार की शाम दहशत फैलाने को ले फायरिग किए थे। इस मामले में ग्रामीण सत्येंद्र प्रसाद के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।आवेदन में कहा है कि 10 मार्च को अपने स्वजनों के साथ घर पर था। तभी दो बाइक पर सवार पांच लोग मेरे दरवाजे पर आए ताड़ी की मांग की। इस दौरान ताड़ी नहीं देने पर वे लोग मेरे साथ गाली गलौज एवं मारपीट की। उसमें दो लोगों ने बंदूक निकाल कर दिखाया। मेरी मां के गहने एवं रोने पर वे लोग चले गए। उसके बाद रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे आठ बाइक पर सवार 15-16 लोग मेरे दरवाजे पर पहुंचे और गाली देते हुए गोली चलाने लगे। मैंने किसी तरह छुपकर जान बचाई। गोली की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और हो हल्ला करने पर सभी भागने लगे। भागने के क्रम में दो लोगों क्रमश: महाराजगंज थाना क्षेत्र के नेरुआ निवासी सुमित कुमार सिंह एवं गोरेयाकोठी के छितौली के भगौता टोला के मनमोहन सिंह लिया गया जबकि इस दौरान महाराजगंज के बंगरा निवासी सनी सिंह अज्ञात 12 लोगों के साथ भागने में सफल रहे। मौके पर पहुंची पुलिस को पकड़े गए दोनों को सौंप दिया गया जिन्हें पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया।
चाचा ने संपत्ति को लेकर की थी भतीजे की हत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस