हाजीपुर । पुलिस कप्तान गौरव मंगला ने गुरुवार को जिले में व्यापक पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है। एसपी ने जिले में योगदान देने के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। एसपी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिन पदाधिकारियों का थाना बदला गया है वे सभी अपने पदस्थापन स्थल पर तत्काल योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन उन्हें उपलब्ध कराएंगे। 13 सर्किल इंस्पेक्टर समेत 144 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। तबादले को लेकर जारी आदेश में अंचल निरीक्षक जंदाहा गोरख बैठा को पुलिस केंद्र हाजीपुर, पर्यवेक्षी पदाधिकारी महुआ रामजी सिंह को पर्यवेक्षी पदाधिकारी महनार, अंचल निरीक्षक लालगंज मनोज चौधरी को जनसंपर्क पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक देसरी श्रीराम ठाकुर को पुलिस कार्यालय में प्रभारी सीसीएसएमयू, मद्य निषेध कोषांग में तैनात पुलिस निरीक्षक संजय राय को ओएसडी पुलिस कार्यालय, पुलिस कार्यालय में तैनात विशेष कार्य पदाधिकारी विमल कुमार को प्रभारी विधि व्यवस्था शाखा, पर्यवेक्षी पदाधिकारी महनार प्रमोद कुमार को प्रभारी कोर्ट सुरक्षा, प्रभारी त्वरित विचारण कोषांग संतोष कुमार को प्रभारी अभियोजन शाखा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय चितरंजन ठाकुर को अंचल निरीक्षक सदर अंचल, प्रभारी सीसीएसएमयू सुबोध कुमार सिंह को अंचल निरीक्षक महुआ, अंचल निरीक्षक महुआ अभय कुमार को अंचल निरीक्षक लालगंज, पर्यवेक्षी पदाधिकारी सदर एवं औद्योगिक क्षेत्र शारदानंद सुमन को अंचल निरीक्षक जंदाहा एवं अंचल निरीक्षक सदर शोभाकांत पासवान को अंचल निरीक्षक देसरी बनाया गया है। वही भगवानपुर थाना में तैनात अपर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था रामशरण प्रसाद को गोरौल थाना में विधि व्यवस्था के पद पर तैनात किया गया है। नगर थाना में अनुसंधान इकाई के पद पर तैनात जितेन्द्र राम को पातेपुर थाना में अनुसंधान इकाई के पद पर तथा बलिगांव थाना में अनुसंधान इकाई में तैनात रामजी टुड्डू को नगर थाना में अनुसंधान इकाई में तैनात किया गया है।
पुलिस ने घरेलू हिसा की शिकार महिला को मायके वाले को सौंपा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस