हाजीपुर । जंदाहा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देसी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपितों को जंदाहा पुलिस ने हाजीपुर जेल भेज दिया है। जंदाहा थाना के सहायक अवर निरीक्षक हकीमुद्दीन खान गश्ती में थे। उसी दौरान सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर बरबट्टा गांव में एक झोपड़ीनुमा घर में शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तो उक्त घर से कुछ लोग भागने लगे। पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर उक्त घर से प्लास्टिक के बैग में रखी पाउच में बंद लगभग पांच लीटर देसी शराब बरामद की गई। उसी स्थल से आरोपित करपन पासवान एवं चंदन पासवान को गिरफ्तार किया गया। जंदाहा थाना के सहायक अवर निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव स्थित एक घर से पांच लीटर देसी शराब बरामद की गई तथा कारोबारी उमा पासवान को गिरफ्तार किया गया।
विधायक की लूटी गई राइफल बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस