प्रखंड के चंदौली गांव में प्रो. सविता सिंह की पुण्यतिथि पर सविता पब्लिक स्कूल का उद्घाटन महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया। सांसद ने मां सरस्वती व स्व. सविता सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस दौरान सविता सिंह की प्रतिमा का अनावरण पटना की मिथलेश देवी ने किया। इस मौके पर सांसद ने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा से देश का विकास संभव है। इसके बिना किसी राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। देश को विकसित व शिक्षित बनाना है तो शिक्षा को महत्व देने की जरूरत है।
#img#विद्यालय के निदेशक प्रताप शेखर सिंह ने बताया कि सविता विद्यालय में नर्सरी से आठ तक के बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास, योग्य व प्रेरक शिक्षक, कम्प्यूटर प्रयोगशाला, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, साप्ताहिक क्रीड़ा प्रतियोगिता, सुरक्षित व नियमित वाहन की सुविधा, सीसीटीवी की निगरानी में वर्ग कक्ष व परिसर आदि की व्यवस्था की गई है।