सिवान । टीकाकरण के लिए चिह्नित प्रखंड में मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के चौथे चरण की शुरुआत सोमवार से की जायेगी। सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 में नवजात शिशुओं को जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, डप्थिीरिया, टिटनेस, काली खांसी, टीबी, न्यूमोनिया, जापानी इंसेफ्लाईटिस से बचाव करने के लिए इस अभियान के तहत उनका टीकाकरण किया जाना है। चौथे चरण के इस अभियान के दौरान शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को भी संपूर्ण टीकाकरण का लाभ मिलेगा । सिविल सर्जन डॉ. आशेष कुमार ने कहा 2 मार्च से सघन मिशन
इंद्रधनुष 2.0 अभियान की चतुर्थ चरण शुरुआत होगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि अभियान की मॉनिटरिग के लिए जिलास्तर व प्रखंड स्तर पर टीम का गठन किया गया है। एएनएम को कार्य पर लगाया गया है। अभियान के दौरान टीम फिल्ड विजिट कर
दूसरे लीग मैच में बेलवारी ने हरिहांस को 3-2 से हराया यह भी पढ़ें
निरीक्षण करेगी। इस संबंध में सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है किसी भी हाल में टीकाकरण से कोई छूटना नहीं चाहिए। इसमें 12 तरह के टीके लगाये जाते हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस