हाजीपुर । नगर क्षेत्र के चकशाले मुहल्ला में बच्चों के आपसी मारपीट ने बड़ा विवाद का रूप ले लिया। दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन ग्रामीणों का इलाज रेफरल अस्पताल लालगंज में चल रहा है। गंभीर रूप से घायलों में मो. रजी अहमद, मो. मंसूर कुरैशी, मो. अरवाज का नाम शामिल है। 11 वर्षीय मो. अरवाज को सीने में चोट लगी है और उसकी स्थिति गंभीर है। मो. रजी अहमद एवं मो. मंसूर कुरैशी का सिर फटा है। घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाने के सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और झगड़े को शांत कराया। समाचार प्रेषण तक पुलिस वहां गश्त कर रही थी। पूर्व नगर उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, स्थानीय वार्ड पार्षद मो. नसरुल्लाह, मो. शमसाद, पूर्व वार्ड पार्षद प्रमोद पंजियार, नन्हे खान एवं अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचायत कर शांति व्यवस्था एवं आपस में समझौता का प्रयास किया जा रहा था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। स्थिति शांतिपूर्ण है। अब तक किसी पक्ष से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन आने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बीएलओ के खाते से उड़ाए 1.60 लाख यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस