सिवान । नाबार्ड द्वारा महाराजगंज प्रखंड के रिसौरा पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आजीविका व उद्यम विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम अफताबुद्दीन, डीपीएम जीविका राकेश कुमार नीरज व एलडीएम नरेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह को आजीविका प्रदान करने तथा आत्म निर्भर बनाने की जानकारी दी गई। ताकि समूह से जुड़ीं महिला महिलाएं इसके जरिए आत्मनिर्भर बन सकें। करीब 150 महिलाओं को मशरूम की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि उत्पादन कर बाजार में उपलब्ध करा सके। महिलाओं को सात-सात दिन का पांच बैच में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक संजय कुमार आजाद, मुकेश कुमार, निरजेश कुमार वर्मा, नर्वदेश्वर गिरि, मनोज तिवारी, मुखिया मंसूर आलम, एफपीओ राजकुमार सिंह सहित काफी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल थीं।
पूजा पाठ करने में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस