सिवान । मंडलकारा में गठित विशेष अदालत में गुरुवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आरएस पांडेय की अदालत में व्यवसायी के साथ मारपीट, आर्म्स के मामले तथा मोबाइल बरामदगी के मामले में सुनवाई की गई। आंदर के व्यवसायी एवं वर्तमान जदयू नेता शंभू प्रसाद के साथ मारपीट से जुड़े मामले में गवाही समाप्त होने के पश्चात अभियोजन पक्ष बहस कर रहा है। इस क्रम में गुरुवार को भी विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह ने मामले में अभियोजन का पक्ष रखते हुए बहस की। बहस पूरी नहीं हो सकी तथा शेष बहस के लिए अदालत ने दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया। आर्म्स की बरामदगी एवं मोबाइल की बरामदगी से जुड़े मामले में भी संक्षिप्त सुनवाई हुई। अदालत में अभियोजन की ओर से सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह, रामप्रसाद के अतिरिक्त बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो.मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस