शहर के सुरापुर हकनगर स्थित इकरा पब्लिक स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी व आनंद मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सदर एसडीओ संजीव कुमार ने किया। इकरा पब्लिक स्कूल, न्यू इकरा पब्लिक स्कूल हारिहास व इकरा किड्स के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण पर केंद्रित मॉडल प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। न्यू इकरा पब्लिक स्कूल हरिहास के स्कूल मॉडल व इकरा किड्स स्कूल का मॉडल काफी सराहनीय रहा। चंद्रयान का मॉडल, सीवेज प्लांट, वाटर लेबल इंडिकेटर, रूफ प्लांटेशन, हाइड्रोलिक ब्रिज, सोलर पावर इंडिकेशन सिस्टम समेत अन्य मॉडल का छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। न्यू इकरा पब्लिक स्कूल हरिहास का एक्सीडेंट प्रिवेंशन सिस्टम व ऑर्गेनिक फेरमिंग पर केंद्रित मॉडल काफी सराहा गया। वहीं दूसरी ओर स्कूल की छात्राओं ने स्वादिष्ट व शुद्ध पकवानों का स्टॉल भी लगाया था। इन पकवानों को लोगों ने चखकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। छात्राओं ने बेस्ट मेटेरियल से सजावट के कई सामान को बनाकर प्रस्तुत किया। मौके पर विद्यालय के संस्थापक सचिव ई. ऐनुल हक, प्राचार्य ई. सगीर आलम, उपप्राचार्य राकेश श्रीवास्तव, संघमित्रा पब्लिक स्कूल की प्राचार्य नवनीता घोष, सुफिया पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जुबेर अहमद, प्रो. तनवीर अहमद नूर, विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव प्रो. नाजिर आलम. प्रो. महफूजर रहमान, अधिवक्ता मिथिलेश सिंह, डॉ. संदीप, डॉ. पंकज कुमार व डॉ. प्रज्ञा थे।
#img#