छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के मोटरसाइकिल स्टैंड से सिवान के विधान पार्षद टुन्ना पांडेय के भाई अभिषेक पांडेय की मोटरसाइकिल सोमवार को बरामद की गयी। अभिषेक पांडेय का शनिवार को सिवान जिले के मैरवा से अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने मैरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें अपहरण कर लिए जाने की आशंका व्यक्त की गई है। अपहरण के कारणों और अपहरणकर्ताओं का पता नहीं चल सका है। सिवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के नेतवार गांव निवासी स्व. राधेश्याम पांडेय के पुत्र 29 वर्षीय अभिषेक पांडेय के अपहरण ामले को लेकर सारण व सिवान की पुलिस सोमवार को शहर के कई स्थानों पर छापेमारी की। हालांकि अब तक इस मामले में पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। मैरवा थाना की पुलिस ने भगवान बाजार तथा छपरा नगर थाना की पुलिस के सहयोग से शहर के कई होटलों में भी छानबीन की। साथ ही छपरा जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया । इसके अलावा छपरा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का काम चल रहा है। अभिषेक की मोटरसाइकिल छपरा जंक्शन से बरामद होने के बाद इस घटना का तार छपरा से जुड़ गया है, हालांकि पुलिस को जांच में यह बात भी पता चली है कि व्यवसाय करने के लिए अभिषेक पांडे अपने परिजनों से रुपए की मांग करता था और काफी दिनों से परेशान रहता था, जिसके कारण वह स्वयं कहीं चला गया है। पुलिस इस बिदु पर भी जांच पड़ताल कर रही है। मैरवा थाना की पुलिस छपरा जंक्शन के जीआरपी तथा आरपीएफ का भी सहयोग इस मामले की जांच में ले रही है। मोटरसाइकिल को स्टैंड में किस समय और किसके द्वारा खड़ा किया गया, इस बिदु पर भी गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। इसको लेकर स्टैंड संचालकों से भी पुलिस ने पूछताछ की है और मिले सुराग के आधार पर जांच कर रही है।
छपरा में शीघ्र बनेगा विश्वस्तरीय मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस