गोपालगंज: शहर के साधु चौक के समीप पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक तथा 34 पुड़िया स्मैक के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित साधु चौक पर चोरी की बाइक तथा स्मैक बेचने पहुंचे थे। इसी बीच पुलिस को इसकी भनक लग गई। चारों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
चोरी की बाइक व स्मैक के साथ चार युवकों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को नगर थाना परिसर में प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि रविवार की शाम को सूचना मिली कि शहर के साधु चौक के समीप चोरी की बाइक तथा स्मैक बचने के लिए कुछ धंधेबाज पहुंचे हुए हैं। इस सूचना पर नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, दारोगा नेयाज अहमद, दारोगा विकास कुमार के साथ साधु चौक के समीप छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक तथा 34 पुड़िया स्मैक के साथ चार युवको को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपित बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी विजय कुमार, साधु चौक निवासी अर्जुन चौरसिया, निक्की पासवान तथा तिरविरवां गांव निवासी नेजाम उर्फ अब्दुल रहमान है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर चोरी के वाहन तथा स्मैक की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
स्कूलों में की गई व्यवस्था, बच्चों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस