समस्तीपुर। जिला बैडमिटन एसोसिएशन के तत्वाधान में छह दिवसीय जिला स्कूल एवं ओपन बैडमिटन चैंपियनशिप पटेल मैदान स्थित अंत:क्रीड़ा भवन में सोमवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम शशांक शुभंकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी धर्मेश कुमार, सदर एसडीओ एके मंडल उपस्थित थे। बैडमिटन संघ के सदस्यों ने सभी आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मंच संचालन बैडमिटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने किया। उद्घाटन दिन खेले गए मैच में वर्ग 6 के बालक एकल मुकाबला में डीएवी के इशांत राज ने सीपीएस के उत्सव 15-5, 15-3 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। बालक वर्ग 8 के मुकाबला में सीपीएस के कौशल राज ने संत मैरीज स्कूल के साजिद को 15-5, 15-9 से एवं टेक्नोमिशन के हर्ष राज ने केंद्रीय विद्यालय के उत्कर्ष को 15-5, 15-5 से हराकर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया। नवीन कुमार ने इन मैचों में चीफ रेफरी की भूमिका निभाई।
मंत्री ने किया सड़क योजनाओं का शिलान्यास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस