गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के समीप एनएच 28 पर सोमवार को दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही एक बस तथा सिवान से मोतिहारी के अरेराज जा रही बस आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दोनों बसों में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को दूसरे वाहन पर बैठाकर इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। जहां निजी क्लीनिक में मरहम पट्टी कराने के बाद सभी घायल वाहन पकड़ कर अपने-अपने घर चले गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों बसों को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बस ने स्कूटी में मारी टक्कर, ग्रामीणों ने बस को किया क्षतिग्रस्त यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि दिल्ली से सवारी लेकर एक बस मुजफ्फरपुर जा रही थी। बस अभी मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के समीप पहुंची ही थी कि सिवान से सवारी लेकर मोतिहारी के अरेराज जा रही बस से टकरा गई। इस हादसे में मुजफ्फरपुर जाने वाली बस में सवार मांझा के मधुसरेया गांव निवासी राजकिशोर तिवारी सहित दोनों बसों में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को अलग अलग वाहनों में बैठाकर इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेजा। जिला मुख्यालय में अलग-अलग क्लीनिक में मरहम पट्टी कराने के बाद सभी घायल दूसरा वाहन पकड़ कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। बताया जाता है कि हादसे के बाद दोनों बस के चालक, खलासी व कंडक्टर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों बसों को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस