अरवल। वैदराबाद-औरंगाबाद स्टेट हाइवे पर नगर थाना क्षेत्र के कसोपुर मोड़ के पास सोमवार को ट्रैक्टर से कुचलकर स्कूटी सवार शिक्षिका रेखा कुमारी की मौत हो गई। मृतक शिक्षिका प्यारेचक गांव की निवासी थी। शिक्षिका की मौत की सूचना जैसे ही स्वजन एवं ग्रामीणों को मिली, भीड़ लग गई। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम प्रदर्शन किया। सड़क जाम किए ग्रामीण ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने, मृतक के परिजन को नौकरी एवं मुआवजे देने की मांग कर रहे थे। जाम के कारण यात्री परेशान रहे। सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशिभूषण सिंह तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार के साथ नगर थानाध्यक्ष रंजीत वत्स पहुंचे। सड़क जाम किए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। सड़क जाम किए ग्रामीण ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। इसी बीच सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी वहां पहुंचे। सड़क जाम कर रहे लोगों ने सांसद से चालक को गिरफ्तार कराने की दिशा में कारगर कदम उठाने का आग्रह किया। सांसद ने एक ओर जहां पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना दी। एसडीओ एवं डीएसपी से जरूरी कार्रवाई करने को कहा। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। तत्काल बीडीओ द्वारा परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया। सांसद के अथक प्रयास के बाद सड़क जाम हटा। चार घंटे तक परिचालन बाधित रहा जिस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। बताया जाता है कि शिक्षिका रेखा कुमारी वैदराबाद में किराए के मकान में रहती थी। वहीं से मध्य विद्यालय सरौती पढ़ाने जाती थी। घटना के दिन वह अपने गांव प्यारेचक से स्कूटी पर सवार होकर विद्यालय जा रही थी। जैसे ही कसोपुर मोड़ के पास पहुंची कि ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दिया, जिस कारण घटनास्थल पर मौत हो गई।
रंगे हाथ पकड़ाया चोर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस