दरिगांव थाने की पुलिस ने रंगपुर गांव के एक कुआं से अपहृत युवक का शव बरामद किया। शव की शिनाख्त दरिगांव थाना क्षेत्र के करसेरूआ गांव निवासी गोबर्द्धन कहार के रूप में की गई है। कुआं के बाहर मृतक युवक के रखे गए कपड़े देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। जिसके आधार पर कुआं से शव बरामद किया गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पिछले 48 घंटा के दौरान कुआं से लापता युवकों के शव मिलने की यह दूसरी घटना है। शव बरामदगी की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है। मृतक की मां रीता कुंवर चार दिन पहले अपने पुत्र के अपहरण के संबंध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जानकारी के अनुसार युवक गत 14 जनवरी से ही लापता था। स्वजनों की मानें तो गोवर्द्धन की खोजबीन काफी की गई, बावजूद कहीं पता नहीं लग पा रहा था। शव को दरिगांव थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया। शव पर कई जगह चोट के निशान भी मिले है। शव लेने सदर अस्पताल पहुंचे स्वजनों ने बताया कि वह पांच दिन पहले मकर संक्रांति का मेले घूमने अपने दोस्तों के साथ गांव से शहर के लिए निकला था। मां की मानें तो उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए अपराधियों ने कुएं में डाल दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की मां गांव के ही एक युवक सुरेंद्र मुसहर को नामजद अभियुक्त बनाई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पूरे घटना का पर्दाफाश हो जाएगा, तथा इसमें शामिल अन्य अपराधी भी पकड़ में आ जाएंगे।
मुगलसराय रेल डिवीजन का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय हुआ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस