किशनगंज। होमगार्ड के पद पर भर्ती नहीं होने को लेकर सोमवार को 60 से अधिक अभ्यर्थियों ने कचहरी स्थित जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय का घेराबन्दी कर जल्द से जल्द भर्ती करने का मांग किया। होमगार्ड के पद पर भर्ती को लेकर नौ वर्षो से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने अब आंदोलन का मन बना लिया है। हालांकि घेराबंदी के दौरान होमगार्ड के डीएसपी से फोन पर समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय के कर्मचारियों ने घेराबंदी की जानकारी दी। जिस पर होमगार्ड के डीएसपी ने कहा कि 10-15 दिनों में भर्ती की तिथि बताई जाएगी। लेकिन अभ्यर्थी इस आश्वासन को मनाने से इंकार करते हुए कहा कि जल्द से जल्द यदि हमलोगों को होमगार्ड के पद पर भर्ती नहीं किया गया तो हमलोग आंदोलन पर उतारू हो जाएंगे। बताते चले कि नौ वर्षो से इन अभ्यर्थियों को सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। जिस कारण अभ्यर्थियों में आक्रोश भर गया है। यह आक्रोश किसी भी दिन किसी रूप में प्रकट हो सकता है। इस दौरान घेराबंदी में उमेश कुमार राय, गोपाल पासवान, अपसार खान, खगेश्वर, शिव लाल, रिजवान फिरदौस, दयानंद रंजीत, बीरेंद्र कुमार सिंह, डेविड गोश्वामी के अलावा अन्य मौजूद थे।
विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार लाता सांस्कृतिक कार्यशाला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस