सहरसा। मिशन परिवार विकास अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को पीएचसी में एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ. एलपी भगत ने बताया कि 21 जनवरी से 31 जनवरी तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक संख्या में परिवार नियोजन करवाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार की जरूरत है। अभियान की सफलता के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की सहयोग अपेक्षित है। बैठक में प्रमुख उषा देवी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश रंजन, जीविका से राहुल कुमार, डॉ. संतोष कुमार झा, डॉ. बीके प्रशांत, स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार, कर्मी डीनू कुमार, राहुल कुमार सहित महिला पर्यवेक्षिका, विकास मित्र उपस्थित थे।
अग्रिम राशि नहीं लौटाने की शिकायत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस