थाना क्षेत्र के जोब और कुंभयातरी गांव में महुआ शराब भट्ठियों का संचालन करने के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें दस लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि जोब गांव के सुबोध यादव, विकास यादव, मुसाफिर यादव, छोटू यादव, विजय राजवंशी, अर्जुन राजवंशी, दीपू यादव के विरुद्ध महुआ शराब की भट्ठी चलाने व शराब बेचने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दूसरी प्राथमिकी में सिरदला थाना क्षेत्र के बैरियाटांड़ गांव के प्रेम कुमार, रवि कुमार और संपत बीघा गांव के अजय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि दो दिन पहले पुलिस ने शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त किया गया था। मौके से दो बाइक भी बरामद की गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक बाइक (बीआर27डी-4298) और दूसरी बाइक (बीआर01सीडब्ल्यू -0319) जब्त की गई। इन दोनों बाइक के बारे में पता लगाया जा रहा है। गाड़ी नंबर के आधार पर वाहन मालिक के बारे में जानकारी ली जा रही है। इधर, संभावना जताई जा रही है कि दोनों बाइक चोरी की है। शराब धंधेबाज चोरी की बाइक का ही इस्तेमाल करते हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस