संसू, दिघवारा : प्रखंड क्षेत्र में 28 किमी लंबी शृंखला बनाई गई। छपरा-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर निजामचक से लेकर झौवां, दिघवारा-मटिहान पथ, हराजी मोड़ से अवतारनगर स्टेशन रोड में लोग शृंखलाबद्ध हुए। आइसीडीएस डीपीओ भावना पांडेय, बीडीओ शशिप्रिय वर्मा, सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, जेएसएस छोटन पासवान, सीडीपीओ निकहत परवीन, जीविका बीपीएम रंजीता कुमारी सहित प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी सक्रिय दिखे। कई जगह लड़कियों ने मनमोहक रंगोली बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। आयोजन में मो कादिर, वीर अभिमन्यु, संतोष कुमार सिंह, जयशंकर प्रसाद, फिरोज आलम, रामानंद सिंह, हृदयानंद, राकेश गुप्ता, सचिव मनोज सिंह, प्राचार्या कुंदन सिंह, शशिभूषण सिंह, डॉ जयप्रकाश, अरुण कुमार, नसीम अहमद, सच्चिदानंद सचिन, रामदयाल सिंह, अजय सिंह, मुन्ना राम, अनिल यादव, नीरज यादव, राजू भक्त, राजगुरु आदि शामिल थे। ड्रोन कैमरा से की जाती रही निगरानी
हर तरफ से उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम यह भी पढ़ें
संसू ,परसा : बीडीओ रजत किशोर सिंह की देखरेख में मानव शृंखला बनी। यहां 30.28 किलोमीटर में 63 हजार 800 लोगों ने हिस्सा लिया। ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही थी। प्रखंड की दारोगा राय चौक, हॉस्पिटल चौक, हाई स्कूल चौक, कजरा रहिका, बेरियर चौक, सगुनी नहर, सोनहो चौक, अंजनी बाजार, पेट्रोल पंप पर कतारबद्ध होकर लोगों ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया। इसमे जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद सिन्हा, सीओ रामभजन राम, पीओ रंजीत ठाकुर, जेएसएस अरविद पासवान, एमओ मुन्ना कुमार, बीसी रीना कुमारी, एएसआई वीणा देवी, असदुल इस्लाम सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूषों की सहभागिता रही। विधायक धूमल सिंह हुए शामिल
संसू, रसूलपुर : रसूलपुर चट्टी स्थित छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एवं रसुलपुर चैनपुर मार्ग पर लोगों ने कतारबद्ध होकर कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया। विभिन्न सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों, व्यवसायियों सहित जदयू विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के साथ वेद प्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह, प्रमुख पति बच्चा सिंह, नवनीत सिंह, विकास सिंह, रविन्द्र पांडेय, मुरली सोनी, राजेश सिंह, नन्हकू राय आदि ने अपनी सहभागिता निभाई। आइटीबीपी जवानों ने मानव श्रृंखला में उपलब्ध कराया पेयजल
संसू जलालपुर : स्थानीय नयका बाजार से बनवार ढाला, वाजितपुर से किशनपुर, बसडीला से अरवां कोठी ,किशनपुर से हंसराजपुर तक मानव श्रृंखला बनाया गया। पंडित महेंद्र मिश्र से सकड्डी तक विशाल मानव श्रृंखला दिखी। कोपा थाने से बसडीला मोड तक छात्र-छात्राओं की श्रृंखला अटूट थी। सकड्डी में महिला जदयू जिलाध्यक्ष माधवी सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं श्रृंखलाबद्ध थीं। पूर्व पार्षद हेमनारायण सिंह, जदयू नेता ललनदेव तिवारी, मनोज कुमार सिंह आदि भी इसमें शिरकत कर रहे थे। आइटीबीपी ने कई जगह पेयजल की व्यवस्था की। बीडीओ अरविद कुमार, सीओ धनंजय कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, आइटीबीपी कमांडेंट लगे हुए थे। इसमे जेपी सेनानी ललन देव तिवारी, पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, बीईओ निभा कुमारी, मुखिया राजेश मिश्रा, प्रमोद सिग्रीवाल, राकेश त्रिपाठी, मनींद्र पांडेय, मो मुस्तफा, मनोज सिंह आदि शामिल थे। विधायक चोकर बाबा कार्यकर्ताओं के साथ हुए शामिल
संसू, अमनौर : स्थानीय हरिजी उच्च विद्यालय अपहर के निकट विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, रामायण सिंह, पूर्व मुखिया बबुआ जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह आदि मानव श्रृंखला में शामिल हुए। वहीं अमनौर-तरैया पथ में लोजपा नेता जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू ने श्रृंखला बनाया। इस दौरान डीआरडीए निदेशक सुनील पांडेय, बीडीओ विभु विवेक, सीओ सुशील कुमार, बीईओ विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा, सीडीपीओ वर्तिका सुमन, बीआरपी अनंतदेव हरिवंशी, प्रशांत कुमार सक्रिय दिखे। प्रखंड में 35 किलोमीटर के मानव श्रृंखला में 79 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। शामिल हुए पूर्व विधायक व जदयू नेता कार्यकर्ता
संसू, गड़खा : स्थानीय शहीद चौक पर भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिप अध्यक्ष व जदयू के वरिष्ठ नेता बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, आदि ने मानव श्रृंखला में भाग लिया। । गड़खा शहीद चौक, बसंत रोड, मिर्जापुर, खोदाई बाग रोड, अख्तियारपुर, खोदाई बाग बाजार सहित करीब 17 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनी। शहीद चौक पर अशोक गुप्ता, बाजीतपुर पंचायत में गुडू सिंह ने सभी के लिए पानी-नाश्ते का प्रबंध किया था। इस दौरान एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ वैभव श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष आशोक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी सर्वजीत कुमार आदि सक्रिय थे। यहां एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध था। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बजरंग चौक पर हुए शामिल
संसू, नयागांव : सोनपुर क जेपी सेतु स्थित बजरंग चौक पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, जदयू राज्य परिषद सदस्य आनंद किशोर सिंह, सोनपुर एसडीओ शंभुशरण पांडेय, एसडीपीओ अतनु दत्ता आदि शामिल हुए। नयागांव में डीलर रामानंद राय ने इस दौरान प्याऊ काउंटर लगाया था। संसू, एकमा : भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कामेश्वर सिंह मुन्ना, बबलू ओझा, श्रीराम रावत, योगेंद्र शर्मा, रणधीर सिह, पप्पू ओझा, राजू शर्मा, राघो पांडेय, हंसराजपुर स्कूल, ज्योतह सेंट्रल स्कूल, आरएनएस स्कूल के छात्र-छात्राएं, सेविका-सहायिका, जीविका दीदी आदि शामिल हुए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस