अरवल। बाबू वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि आयोजित कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनंजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डु ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे। उन्होंने देशहित और स्वाभिमान को कायम रखने के लिए कोई समझौता नहीं किया। पूर्व जिप अध्यक्ष रंजय कुमार ने कहा कि महाराणा प्रताप किसी जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि देश के हर वर्ग के हित और स्वाभिमान की रक्षा के लिए तत्पर रहते थे। यही कारण है कि आज भी हम उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर गौरवान्वित महसूस करते हैं। लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव सत्येंद्र रंजन ने कहा कि उनका शौर्य और स्वाभिमान आज भी हमे उर्जावान बनाता है। उनके आदर्शों को युवा पीढ़ी अपनाएं और अनुसरण करें। इस मौके पर सिद्धेश्वर सिंह, बूटन सिंह, अरविद सिंह, वसंत सिंह, पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार, पप्पु सिंह, विनय कुमार सिंह, सिटू सिंह, अमरेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया दिनेश सिह आदि लोग मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस