मिट गया आम व खास का अंतर, सभी लगे कतार में

संसू, मशरक : जल-जीवन-हरियाली के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से मानव श्रृंखला मशरक प्रखंड की प्रमुख सड़कों पर बनी। एसएच-73 पर बनसोही बाजार में पूर्व विधायक व भाजपा नेता तारकेश्वर सिंह शामिल हुए। वही जिला पार्षद पुष्पा सिंह तरैया मोड़ के समीप शामिल हुई। मुखिया राजकुमारी देवी, धवरी देवी, यमुना देवी, रजांती देवी, मशरक के चिकित्सा पदाधिकारी डा उदय सिंह, महेश्वर सिंह, रण्वीर राज, मंडल अध्यक्ष जमादार यादव,उ मा प्रसाद, शुभनारायण सिंह, हरेश्वर सिंह सरपंच, शंभुसिंह आदि भी शामिल हुए। रिविलगंज में 45 हजार लोग शामिल हुए

हर तरफ से उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम यह भी पढ़ें
संसू रिविलगंज प्रखंड क्षेत्र में 45 हजार लोग शृंखला में शामिल हुए। सिताबदियारा एवं भादपा से इनई होते हुए जान टोला तक तथा ब्रह्मपुर जलालपुर से होते हुए टेकनिवास नयका बाजार तक 29 किलोमीटर लंबी श्रृंखला बनी थी। रिविलगंज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीना सिन्हा ने मेडिकल टीम गठित की थी। मानव श्रृंखला में प्रशिक्षु उप समाहर्ता राजू कुमार, बीडीओ लवली कुमारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रीना सिन्हा, जदयू के युवा नेता रोहित सिंह, समाजसेवी मुन्ना सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह,थानाध्यक्ष बिमलेश कुमार सिंह आदि शामिल हुए। छपरा बस स्टैंड के समीप पेंशनर समाज के सदस्यों में अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार सिन्हा सहित सचिव बबन सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र ओझा आदि शामिल हुए। संसू, दरियापुर : दरियापुर में पूर्व विधायक छोटेलाल राय के अलावा भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में परसा विधानसभा क्षेत्र कार्यककर्ता शामिल हुए । जिसमें मंडल अध्यक्ष विनय शर्मा, पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामानंद सिंह, नागेंद्र सिंह, मुकेश सिंह,मंटू बाबा, अमित दीक्षित, पवन मांझी आदि प्रमुख थे । तरैया में दिखी अभूतपूर्व शृंखला
संसू, तरैया : तरैया बाजार में भी अभूतपूर्व मानव श्रृंखला बनी। ठंड के बावजूद मानव श्रृंखला में उत्साह से लोग जुटे। शृंखला में शामिल जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली पर ही हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य निर्भर है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास की इमारत बनाने के साथ सामाजिक बदलाव का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि तरैया में पुखराज फाउंडेशन की टीम ने मानव श्रृंखला के निर्माण से पहले लगभग 50 स्थानों पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। उन्होंने तरैया में जनता के उत्साह ने मानव श्रृंखला का इतिहास रच दिया। जदयू नेता ने कहा कि बिहार सरकार ने जल-जीवन-हरियाली मिशन की शुरुआत की है और पूरा राज्य इसमें सहयोग कर रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार