संवाद सहयोगी, लखीसराय : जल-जीवन-हरियाली अभियान, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में रविवार को आयोजित राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा रविवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक जिले में यात्री वाहन सहित सभी चौपहिया एवं दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया। इस कारण जिले के एनएच 80 सहित सभी पथों पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहा। जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों को विद्यापीठ चौक एवं जमुई मोड़ पर ही रोक दिया जाता था। इस कारण महिला-पुरूष यात्री भारी सामान अपने सिर पर रखकर करीब तीन किलोमीटर पैदल चलकर ट्रेन पकड़ने के लिए विद्यापीठ चौक एवं जमुई मोड़ से लखीसराय रेलवे स्टेशन पहुंचने को मजबूर हुए। जमशेदपुर (झारखंड) निवासी संतोष गुप्ता ने बताया कि उसे जमशेदपुर जाने के लिए लखीसराय स्टेशन पर ट्रेन पकड़ना है। विद्यापीठ चौक पर लखीसराय रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो नहीं मिलने के कारण वे अपना सामान सिर पर रखकर पैदल ही लखीसराय स्टेशन जा रहा है। बेगूसराय जिला के तेघरा निवासी श्रीराम ने बताया कि वे अपनी पुत्री के घर सूर्यगढ़ा से एक ऑटो पर सवार होकर लखीसराय स्टेशन जा रहा था। विद्यापीठ चौक पर पुलिस द्वारा ऑटो से उतारकार ऑटो को वहीं रोक दिया गया। सिर पर बोझ लेकर पैदल ही वह लखीसराय रेलवे स्टेशन जा रहा है। इसके अलावा सूर्यगढ़ा निवासी मंगलू साव, पिपरिया निवासी शुक्कर कुमार आदि दर्जनों यात्री विभिन्न जगहों पर जाने के लिए पैदल चलकर ही लखीसराय रेलवे स्टेशन पहुंचे।
बच्चों ने पहले भरपेट भोजन किया, फिर लगाए धरती बचाओ-पेड़ लगाओ के नारे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस