पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का आज होगा शुभारंभ

- राजेंद्र स्टेडियम के पास स्लम बस्ती में जिलाधिकारी खुराक पिलाकर करेंगे शुभारंभ

प्रतिदिन की जाएगी जिले भर की रिपोर्ट की समीक्षा
किसी तरह की लापरवाही पर की जाएगी कार्रवाई
जासं, छपरा : पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ 20 जनवरी को किया जाएगा। इसका उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन राजेंद्र स्टेडियम के पास स्लम बस्ती में बच्चों को खुराक पिलाकर करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस आशय की जानकारी सिविल सर्जन ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में माइक्रो प्लान तथा एक्शन प्लान तैयार कर भेज दिया गया है और दवा उपलब्ध करा दी गई है। जिले के करीब छह लाख घरों के सात लाख बच्चों को पोलियो की दवा घर-घर जाकर पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी पोलियो कर्मियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। इस कार्यक्रम के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन संध्या समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीडीपीओ तथा बीडीओ समीक्षा करेंगे और जिला मुख्यालय को रिपोर्ट भेजेंगे।
जल जीवन हरियाली अभियान का मानव श्रृंखला जिले में होगा ऐतिहासिक : अल्ताफ यह भी पढ़ें
प्रतिदिन जिला मुख्यालय में पूरे जिले की रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी और जहां कमी पाई जाएगी वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाएगा। कमियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड तथा सार्वजनिक स्थलों पर स्टैटिक टीम को तैनात किया गया है। जबकि घर-घर जाकर ट्रांजिट टीम के द्वारा शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
सिविल सर्जन ने बताया कि प्रतिदिन जिले के सभी प्रखंडों में जिला स्तर के पदाधिकारी इस अभियान का निरीक्षण करने के लिए जाएंगे। इसके लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम चार से पांच प्रखंडों का दौरा करेगी। इस अभियान में डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ के अलावा अन्य संगठनों से भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार