थाना क्षेत्र में रविवार को बनी मानव श्रृंखला के दौरान बीडीओ की गाड़ी से एक बाइक से टकरा गई। जिससे बाइक चालक जख्मी हो गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ के कार्यालय में जम कर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 11 बजे प्रखंड कार्यालय से बीडीओ की गाड़ी मानव श्रृंखला निर्माण के मुआयना के लिए निकली ही थी कि चैनपुर थाने की तरफ से एक बाइक आ गई। जिसपर तीन लोग सवार थे और चालक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। बीडीओ की गाड़ी बाइक से टकरा गई। जिस कारण बाइक चालक मुख्य रोड के बगल में झाड़ियों की तरफ गिरकर जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएगा। घायल युवक दामोदरपुर गांव निवासी राधेकिशुन सिंह के पुत्र कालेश्वर सिंह बताए गए हैं। दुर्घटना के दो घंटे के बाद लगभग एक बजे घायल कालेश्वर सिंह अपने भाई रंगनाथ सिंह एवं गांव के ही दर्जनों लोगों को लेकर प्रखंड कार्यालय में स्थित बीडीओ के चेंबर में पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद चैनपुर सीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं चकबंदी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इन सभी लोगों के द्वारा घायल के परिजनों को आश्वासन दिया गया कि घायल के इलाज में जो भी खर्च होगा वह बीडीओ अपनी जेब से उस खर्च को पूरा करेंगे। इलाज में किसी तरह की कमी ना हो इसके लिए प्रखंड कार्यालय से दामोदरपुर क्षेत्र के संबंधित पैक्स अध्यक्ष को भी लगाया गया। जहां काफी समझाने बुझाने के बाद घायल युवक को परिजन लेकर गए। बता दें कि मानव श्रृंखला के दौरान सुबह से ही वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया था। बावजूद पूरे मानव श्रृंखला के दौरान वाहनों का आवागमन जारी रहा। कई जगह तो पुलिसकर्मियों से वाहन चालक झगड़ा करने पर भी उतारू हो गए।
मानव श्रृंखला के दौरान चौकस रहे अधिकारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस