संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को जदयू सेवादल के प्रदेश महासचिव सुजीत कुमार की अध्यक्षता में ऑटो व ई-रिक्शा चालकों की बैठक हुई। जिसमें पार्किंग संचालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने को लेकर ऑटो व ई-रिक्शा यूनियन का गठन किया गया। जिसमें जदयू सेवा दल के प्रदेश महासचिव सुजीत कुमार को अध्यक्ष, दकनेश साव को सचिव, विरोज सिंह को कोषाध्यक्ष, नकुल साव एवं अवधेश पासवान को सदस्य बनाया गया। यूनियन का नाम सुभाष चंद्र बोस ऑटो ई-रिक्शा चालक यूनियन रखा गया। इसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें विद्यापीठ से लखीसराय रेलवे स्टेशन के बीच नया ऑटो का परिचालन शुरू करने वाले को 2,100 रुपये एवं नया ई-रिक्शा का परिचालन शुरू करने वाले को 1,500 रुपये यूनियन में जमा करना होगा। यूनियन के अध्यक्ष की सहमति के बाद ही पार्किंग संचालक कोई निर्णय ले सकेंगे। ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक भी किसी यात्री के साथ मनमानी नहीं करेंगे। यात्री द्वारा मनमानी की शिकायत मिलने पर संबंधित ऑटो व ई-रिक्शा चालक से 500 रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा। सभी ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक प्रतिदिन दस रुपये यूनियन में जमा करेंगे। यूनियन में जमा राशि जरूरतमंद ऑटो चालक एवं ई-रिक्शा चालक को दिया जाएगा। जिसे ससमय ब्याज सहित यूनियन में जमा करना होगा। पुरानी बाजार में चलने वाले ऑटो व ई-रिक्शा को छोड़कर आसपास के अन्य क्षेत्र में चलने वाले आटो व ई-रिक्शा विद्यापीठ तक ही रहेगी। बैठक में प्रभारी अध्यक्ष राहुल कुमार के अलावा रवीन्द्र पासवान, राम किशोर सिंह, नंदन कुमार, राजा साव, रामकुमार पासवान, विजय यादव, विकास कुमार, सुबोध कुमार, राजो साव आदि मौजूद थे।
विवाहिता ने ट्रेन से कटकर की खुदकशी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस