सहरसा। पेट्रोल पंप के सामने पान दुकान पर लगी बाइक लेकर शनिवार को भागने के मामले में तीन व्यक्ति को आरोपी बनाते हुए दुकानदार ने ओपी अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है। घोघनपट्टी निवासी दुकानदार अमरदीप कुमार पिता जयकिशोर यादव ने इस बाबत आवेदन देते हुए कार्यवाही की गुहार लगायी है।आवेदन में कहा है कि पान दुकान के बगल में उनके दोस्त गोलमा निवासी चंदन साह की काला रंग की हीरो स्पलेंडर पल्स बीआर 01ए डब्लू 9571 लगी थी। पल्सर बाइक से जम्हरा निवासी बाबूल कुमार, कुणाल कुमार, लक्की कुमार कुमार आया। खड़ी बाइक लेकर कुणाल कुमार और लक्की कुमार भाग खड़ा हुआ। पीछे से पल्सर से निकल रहा बाबुल कुमार को राहगीरों के सहयोग से पकड़ा गया। इस बाबत ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस छापेमारी कर बाइक बरामद कर ली गई है। प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है।
कन्हैया टोला मुहल्ले में घटना के दूसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस