फोटो 18 सीपीआर 23, 24
डीएम - एसपी ने किया नेतृत्व
जासं, छपरा : मानव शृंखला के प्रति आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में शनिवार की शाम को मशाल जुलूस निकाला गया। इसकी शुरुआत समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के नेतृत्व में की गई।
शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित मशाल जुलूस में एनसीसी तथा स्काउट एवं गाइड के अलावा विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी व पदाधिकारी भी मशाल जुलूस में शामिल थे। मशाल जुलूस समाहरणालय परिसर से नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, साहेबगंज, कचहरी रोड, थाना चौक होते हुए समाहरणालय में पहुंचकर समाप्त हुआ। मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के समर्थन, दहेज प्रथा, बाल विवाह तथा शराबबंदी के खिलाफ जागरूकता का मशाल जलाने का काम आम जनों ने किया है। इसका असर कल मानव श्रृंखला में देखने को मिलेगा। उन्होंने मानव श्रृंखला में एकजुट होकर लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया।
मार्च तक दो लाख को करना है लॉग इन, अबतक 17 सौ ने ही देखा यह भी पढ़ें
मानव श्रृंखला में किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे : एसडीएम
संसू, परसा: उच्च विद्यालय परसा के परिसर में शनिवार को प्रस्तावित मानव श्रृंखला निर्माण को ले एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के प्रधानाध्यापक, शिक्षक,डीलर व अन्य जनप्रतिनिधि ने भाग लिया। एसडीएम ने कहा कि किसी भी स्तर से कोई कमी न रह जाए। प्रखंड में चार रूट बनाया गया है। यहां 36 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। सभी को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है । सेक्टर वार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीएम ने कहा कि पंचायत, गांव एवं वार्डों में इसका प्रचार-प्रसार करें। कोऑर्डिनेटर को प्रचार प्रसार की जवाबदेही दी गई है। बैठक में बीडीओ रजत किशोर सिंह,सीओ रामभजन राम,पीओ रंजीत ठाकुर, आपूर्ति पदाधिकारी मुन्ना कुमार ,जेएसएस अरविद पासवान, बीआरपी संजीव कुमार, बीपीएम पुष्यन्त पुष्कर ,केआरपी संजू कुमारी सरोज,सीआरसीसी कुमारी अनुपमा,प्राचार्य नासिर अहमद,अशोक कुमार आर्य,धर्मेंद्र कुमार समीर,विनोद कुमार,जयशंकर गुप्ता, नवीन प्रकाश, अरुण कुमार भास्कर, मिथलेश कुमार आदि थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस