नवादा। जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार में सीसीए के अंतर्गत संगीत शिक्षक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सोलह प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक गायन की प्रस्तुति दी। वरीय वर्ग में शिवालिक सदन की निक्की कुमारी को प्रथम, नीलगिरी के सुभाष को द्वितीय, शिवालिक के ही अमृत को तृतीय और अरावली की वर्षा रानी को चतुर्थ स्थान मिला। वहीं कनीय वर्ग में शिवालिक सदन के राहुल को प्रथम, निलगीरी के कृष को द्वितीय, उदयगिरि की चांदनी को तृतीय और शिवालिक के सुमन को चतुर्थ घोषित किया गया। निर्णायक मंडली की भूमिका में जीव विज्ञान शिक्षक काकोली हांसदा, सामाजिक विज्ञान शिक्षक हरेंद्र कुमार और बंगला शिक्षक जयदीप अधिकारी थे। प्राचार्य टीएन शर्मा ने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया। मौके पर हरेंद्र कुमार, चांद आलम, पीपी भारती, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, नरेंद्र कुमार, विनय बनर्जी, सारिका कुमारी, बीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, डीके सिंह, प्रिया कुमारी, अखिलेश्वर राय, वासुदेव टोपो आदि शिक्षक व सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे। यह जानकारी विद्यालय के सीसीए सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार साह ने दिया।
मानव श्रृंखला में बढ़चढ़ कर भाग लें : प्रदेश अध्यक्ष यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस