अरवल : स्थानीय उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को अमन वेलफेयर सोसाइटी पटना के द्वारा निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। उद्घाटन सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। सांसद ने कहा कि सोसायटी के सचिव डॉ. परमानंद सिंह के द्वारा आयोजित इस जांच शिविर से ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों वंचित वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल रही है। जिले में चल रहे अन्य निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम के संचालकों का कर्तव्य बनता है कि वे अपने यहां इलाज के लिए आए निर्धन वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएं। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए शिविर के आयोजक की प्रशंसा की। करीब 350 विभिन्न प्रकार के मरीजों को पटना से आए चिकित्सकों ने जांच की। इनमें हृदय रोग ,शिशु रोग, थायराइड, एलर्जी, हड्डी ,चर्म रोग एवं सामान्य रोग के चिकित्सक मौजूद थे। मरीजों के बीच दवा का वितरण किया गया। चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार, डा.ॅ मुकेश , मयंक के साथ अन्य चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। जिला परिषद सदस्य आनंद चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया बासुदेव सिंह, कविद्र कुमार, पूर्व शिक्षक रामचंद्र सिंह, राम प्रवेश सिंह यादव , राजेंद्र ,संजय पासवान, झाल सिंह ,चंद्र मोहन सिंह आदि लोग मौजूद थे। अध्यक्षता राममोहन सिंह ने की।
नप अध्यक्ष के नेतृत्व में निकली बाइक रैली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस