पूर्व सांसद की रिहाई व लोकार्पण समारोह को ले बैठक में विचार-विमर्श

जागरण संवाददाता, सुपौल: पूर्व सांसद आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई की मांग एवं उनकी नई पुस्तक गांधी का बापू बलिदान दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को पटना के बापू सभागार में भव्य लोकार्पण की व्यापक सफलता को लेकर शुक्रवार को स्थानीय रतन कुमार सिंह के आवास पर फ्रेंडस ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि लोकार्पण समारोह की व्यापक सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूर्व सांसद लवली आनंद, फ्रेंडस ऑफ आनंद के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चेतन आनंद, उपाध्यक्ष मु. आशिफ अली, प्रांतीय अध्यक्ष कुलानंद यादव अकेला और युवा नेता अंशुमन मोहन 17, 18 एवं 19 जनवरी को सुपौल जिले के पिपरा, त्रिवेणीगंज, राघोपुर, छातापुर, बसंतपुर और सुपौल प्रखंडों का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। चेतन आंनद और मु. आशिफ अली 18 जनवरी से पिपरा, त्रिवेणीगंज, छातापुर और बसंतपुर के दौरे पर रहेंगे। वहीं कुलानंद अकेला और अंशुमन 18 जनवरी से सुपौल प्रखंड का दौरा करेंगे। राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की जयंती पर पूर्व सांसद लवली आनंद 19 जनवरी को हाई स्कूल बरैल तथा 20 जनवरी को कोसी चौक वीरपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी। सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में तीन दिवसीय कार्यक्रमों की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया तथा आगामी 30 जनवरी को काफी तादाद में बापू सभागार पटना पहुंचने को लेकर भी विचार हुआ। बैठक में रविन्द्र प्रसाद सिंह, केदारनाथ सिंह, गोविद झा, भगवान पाठक, किसुन सिंह, सुनील सिंह, रोशन कुमार सिंह, चंचल सिंह, मोनू सिंह, मनीष सिंह, मु. तोहिद आलम सहित फ्रेंडस ऑफ आनंद के कार्यकर्ता मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार