पुलिस लाइन में की गई छापेमारी

अरवल : शराब सेवन को लेकर पुलिस लाइन में गुरुवार की रात छापेमारी की गई। लाइन में रह रहे पुलिसकर्मियों की जांच की गई। जांच के दौरान शराब सेवन से संबंधित शिकायत नहीं मिल पाई। नगर थाना पुलिस ने एसपी के निर्देश पर सभी कमरे की जांच की। हालांकि कुछ भी हाथ नहीं लगा। देर रात तक की गई कार्रवाई में पुलिस केंद्र में कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं की जा सकी। दरअसल पटना पुलिस लाइन में शराब कारोबार का खुलासा होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार राज्य के सभी पुलिस लाइन में कार्रवाई का आदेश निर्गत किया गया था। आनन-फानन में पुलिस केंद्र जिनपुरा में छापेमारी के लिए जवानों को पुलिस लाइन में चलने को कहा गया लेकिन उन्हें मकसद समझ में नहीं आ रहा था। अचानक शुरू हुई कार्रवाई को लेकर वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। एसपी ने बताया कि संदेह के आधार पर दो लोगों की जांच की गई लेकिन शराब से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार