सहरसा। शुक्रवार को शहीद जयप्रकाश भवन गांधी पथ सहरसा में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन का 13 वां जिला सम्मेलन संपन्न हुआ। उमेश चौधरी की अध्यक्षता में शुरू हुए सम्मेलन का उद्घाटन केसरी कुमार ने करते हुए कहा की देश में मौजूद परिस्थितियों के सामने ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं के सामने महत्वपूर्ण जिम्मेवारी आ गई है। जिस प्रकार केंद्र की एनडीए सरकार युवाओं को ठगने का काम किया लाखों युवाओं को बेरोजगार किया सरकार को उखाड़ फेंकना वक्त की जरूरत है। संगठन के राज्य सचिव रोशन कुमार ने कहा कि ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन देश का सबसे पुराना और बड़ा नौजवानों का संगठन है, जो भगत सिंह के विचारों पर चलता है। देश में कई महत्वपूर्ण आंदोलनों को करते हुए युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिलाने का काम किया है। आज देश में सबसे बदतर हालत छात्र और युवाओं की है। एक तरफ दो करोड़ रोजगार देने का वादा करती है, दूसरी तरफ युवा भारत देश में साल में 12936 युवा रोजगार नहीं मिलने के चलते आत्महत्या करने पर विवश हैं। साठ लाख नौकरी पेशा युवा नोटबंदी के चलते रोजगार से वंचित हो गए। एटक जिला सचिव प्रभुलाल दास और एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष चौसन कुमार ने सम्मेलन का अभिनंदन किया। सम्मेलन के अंत में 17 सदस्यीय जिला परिषद का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से राजेश कुमार जिला सचिव, सुमित कुमार अध्यक्ष, दिलीप कुमार उपाध्यक्ष, शंकर कुमार सहायक सचिव चुने गए। सम्मेलन में मनीष कुमार, दिलीप कुमार, किशोर यादव, उमेश चौधरी, अरविद कुमार, रविन्द्र कुमार, रंजन यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस