संसू.,परवाहा(अररिया): फारबिसगंज के सैफगंज से महथावा भरगामा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के बीच शंकरपुर स्थित कजरा नदी में निर्मित पुल के पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद अबतक एप्रोच नहीं बनने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है ,बीते दिनों रेणुग्राम भाजयुमों के अध्यक्ष रविन्द्र यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिए ज्ञापन में जल्द अप्रोच बनाने तथा मामले का निष्पादन के लिए निवेदन किया था। अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन की बात कही थी। रविन्द्र यादव लगभग एक माह बीतने के बावजूद अबतक पुल निगम के तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई है और नही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कोई ठोस पहल ,यह सड़क काफी व्यस्त सड़कों में शुमार है और प्रतिदिन हजारों की आबादी का आवगमन इसी मार्ग से होता है ऐसे में पुराने लोहे की जर्जर पुल किसी भी वक्त टूट सकती है जिससे एक बड़ी घटना को टाला नही जा सकता है और मार्ग अवरुद्ध होगा सो अलग इसलिए अब भाजयुमो द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगामी 21 जनवरी से एप्रोच पथ बनने तक विभाग के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।
पूर्व के गुनहगारों की होती गिरफ्तारी तो हत्या की नहीं होती पुनरावृत्ति यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस