जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन को लेकर कैमूर जिले में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। मानव श्रृंखला कार्यक्रम में आठ लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मानव श्रृंखला को लेकर जिला स्तर पर की गई तैयारी की जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि 11:30 से 12:00 के बीच मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 303 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पांच से 7 किमी के बीच मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। जिला स्तर व प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। 108 स्थलों पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा चिकित्सा की ²ष्टि से जिले के सभी अस्पताल खुले रहेंगे। प्रत्येक 500 मीटर पर पानी की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर से की गई है। पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने कहा कि मानव श्रृंखला निर्माण के दौरान एक किमी पर चौकीदार व सिपाही की नायक के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पांच किमी पर अफसर व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मानव श्रृंखला के दौरान कोई भी शस्त्र लेकर नहीं आ जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला के दौरान 27 जोन पर पुलिस पदाधिकारी व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी तैनात रहेंगे। जबकि 13 जगह को सुपल जोनल के रूप में चिह्नित किया गया है। इस मौके पर डीडीसी केपी गुप्ता, सीएस डॉ. अरूण कुमार तिवारी, डीपीआरओ सह नोडल प्रभात कुमार झा आदि उपस्थित थे।
मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे ग्रामीण चिकित्सक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस