गोपालगंज : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर से लापता सात वर्षीय अफराज आलम को चप्पल शुक्रवार को गांव के समीप पोखरा में देखकर सनसनी फैल गई। किसी अनहोनी की आशंका से पोखरे के पास ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन पोखरा में खोजबीन करने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल सका। दूसरे दिन भी बच्चे का पता नहीं चलने से स्वजनों की चिता बढ़ती जा रही है।
बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर हमीदपुर गांव निवासी अनवर आलम का पुत्र सात वर्षीय अफरोज आलम उर्फ जुम्माद्दीन अंडा ाखरीदने के लिए हमीदपुर मोड़ पर गया था। इसके बाद बच्चा घर नहीं लौटा । यह लापता हो गया। बच्चे के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू किया। लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका। इस बीच शुक्रवार को लापता बच्चे का चप्पल गांव के पास पोखरा में कुछ लोगों ने देखा। जिससे अनहोनी की आशंका से गांव में सनसनी फैल गई। पोखरा के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने पोखरा में बच्चे की खोजबीन किया। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमितेश तथा सीओ पंकज कुमार ने पोखरा में बच्चे की खोजबीन के लिए गोपाखोर को बुलाने का आश्वासन दिया। समाचार लिखे जाने तक मौके पर गोताखोर नहीं पहुंचे थे। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि लापता बच्चे के पिता ने थाना में आवेदन दिया है। बच्चे की तलाश की जा रही है।
शहर के सभी वार्डों में सुधारी जाएगी नालियों की दशा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस